Tuesday, 7 March 2017

अच्छा ही है / उमा अर्पिता

जिंदगी अगर गर्म, कुनकुनी
धूप का हिस्सा होती, तो
कितना अच्छा होता!
तब चाहत की तितली
वक्त के कँटीले तारों में
उलझकर दम न तोड़ती!
अच्छा ही है कि
दिन चढ़ने से पहले ही
मेरी आँखों में
उतरने लगी है, शाम...

No comments:

Post a Comment